Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश भर में मिले रिकार्ड 45 हजार 720 नए संक्रमित मरीज

देश भर में मिले रिकार्ड 45 हजार 720 नए संक्रमित मरीज

नई दिल्ली 23 जुलाई।देश में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 45 हजार 720  नए संक्रमित मरीज मिले है,जबकि इस दौरान महामारी से 1129 लोगों की मौत हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि अब तक कुल 7 लाख 82 हजार 607 रोगी कोविड-19 महामारी से ठीक हुए हैं और स्‍वस्‍थ होने की दर 63.18 प्रतिशत हो गयी है। अब देश में संक्रमित लोगों की संख्‍या 12 लाख 38 हजार 635 हो गयी है।

उन्होने देश मृतकों की संख्‍या 29 हजार  861 हो गयी है। लेकिन कोविड-19से मृत्‍यु दर में लगातार गिरावट आ रही  है और यह 2.41 प्रतिशत हो गयी है।