Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में पहली बार एक दिन में संक्रमण से रिकार्ड संख्या में लोग हुए ठीक

देश में पहली बार एक दिन में संक्रमण से रिकार्ड संख्या में लोग हुए ठीक

नई दिल्ली 26 जुलाई। देश में पहली बार एक दिन में कोविड संक्रमण से रिकॉर्ड 36 हजार से अधिक कोरोना रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं।स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की संख्‍या अब आठ लाख 85 हजार 576 हो गई है।

स्‍वास्‍थ और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अनुसार कोरोना से स्‍वस्‍थ होने की दर 63.92 प्रतिशत हो गई है। कोरोना के सक्रिय मामलों की तुलना में स्‍वस्‍थ होने का अंतर चार लाख 17 हजार से अधिक हो गया है।

मंत्रालय ने सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों को सलाह दी है कि वे अपने राज्‍यों में टेस्‍ट-ट्रैक और ट्रीट की रणनीति को प्रभावी तरीके से लागू करें।