पटना 28 जुलाई।फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में यहां दर्ज प्राथमिकी में उनकी दोस्त कलाकार रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मृतक अभिनेता के पिता ने राजधानी पटना के राजीव नगर थाने में 25 जुलाई को इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होने बताया कि प्राथमिकी में सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त कलाकार रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
इस बीच, पटना पुलिस की चार सदस्यों कीएक टीम इस मामले की जांच के लिए आज मुम्बई पहुंची।सूत्रों के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India