Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / माता वैष्णों का दर्शन फिर हुआ शुरू

माता वैष्णों का दर्शन फिर हुआ शुरू

कटरा 16 अगस्त।श्री माता वैष्‍णों देवी तीर्थ मंदिर की यात्रा लगभग पांच महीने के निलंबन के बाद आज से फिर शुरू हो गई।कोरोना महामारी के कारण यह तीर्थ यात्रा 18 मार्च को रोक दी गई थी।

मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार प्रत्‍येक तीर्थ यात्री को मास्‍क पहनना या चेहरा ढकना और मोबाइल फोन में आरोग्‍य सेतु ऐप डालना अनिवार्य होगा। यात्रा के शुरूआत में सभी तीर्थ यात्रियों को थर्मल स्‍क्रीनिंग से गुजरना होगा।

आधार शिविर कटरा में आज बहुत थोडी संख्‍या में यात्री पहुंचे।धीरे धीरे तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।