कटरा 24 अगस्त। श्री माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से बाहर के सभी तीर्थ यात्रियों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की वैध रिपोर्ट लानी होगी।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि यह रिपोर्ट वैष्णो देवी यात्रा के कटरा आधार शिविर में आगमन के समय से 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। संक्रमण मुक्त होने की रिपोर्ट के बिना श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ज्ञातव्य हैं कि माता वैष्णो देवी की यात्रा फिर शुरू होने के बाद से करीब चार भक्तों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी गई।