वाशिंगटन 25 अगस्त।अमरीका में रिपब्लिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी का औपचारिक रूप से दोबारा प्रत्याशी घोषित किया गया है।
74 साल के ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति, 77 वर्षीय जो बिडेन से कडी चुनौती मिल रही है।मनोनीत होने के बाद ट्रंप 27 अगस्त को व्हाइट हाउस में साउथ लॉन में अपना पहला चुनावी भाषण देंगे।
कोरोना वायरस के कारण इस बार का सम्मेलन वर्चुअल तरीके से हो रहा है। 50 प्रांतों के सभी रिपब्लिकन प्रतिनिधियों ने ट्रंप को फिर से मनोनीत किया है। उपराष्ट्रपति माइक पेंस को ट्रंप के साथ उपराष्ट्रपति पद के लिए फिर से मनोनीत किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India