
नई दिल्ली/भोपाल 25 अगस्त।केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वे देश के प्रत्येक जिले में चालक प्रशिक्षण स्कूल खोलने के इच्छुक हैं।
श्री गडकरी ने आज मध्यप्रदेश में एक वर्चुअल कार्यक्रम में 45 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारे देश में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और उनमें डेढ़ लाख लोग मारे जाते हैं।इनमें सबसे ज्यादा संख्या 18 से 24 वर्ष के आयु समूह के लोगों की है।उन्होंने कहा कि हर जिले में ड्राइविंग स्कूल खोलने से न केवल दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी बल्कि प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुरूप युवाओं में कौशल का विकास होगा और आत्मनिर्भर भारत का सपना भी पूरा होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये सड़कें मध्य प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी और इनसे प्रदेश और राज्य के आसपास बेहतर संपर्क, सुविधा और आर्थिक विकास में वृद्धि होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India