Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / दिल्ली मेट्रो ट्रेन में केवल स्मार्ट कार्ड धारक ही कर सकेंगे यात्रा

दिल्ली मेट्रो ट्रेन में केवल स्मार्ट कार्ड धारक ही कर सकेंगे यात्रा

नई दिल्ली 30 अगस्त।दिल्ली में आगामी सात सितम्बर से शुरु हो रही मेट्रो ट्रेन में केवल स्मार्ट कार्ड धारक ही यात्रा कर सकेंगे।

कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए राजधानी में मेट्रो ट्रेन की सेवाएं बंद कर दी गई थी। मेट्रो यात्रा के लिए फिलहाल टोकन का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा क्योंकि टोकन से वायरस फैलने का खतरा ज़्यादा है।

मेट्रो स्टेशनो पर स्मार्ट कार्ड खरीदने की व्यवस्था रहेगी। स्मार्ट कार्ड्स के रिचार्ज के लिए डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल किया जायेगा। ट्रेन में यात्रियों के बीच एक मीटर की दूरी बनी रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा।