नई दिल्ली 30 अगस्त।भारत ने पिछले 24 घंटे में कोरोना के साढ़े 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच करके कीर्तिमान बनाया है।
देश में अब तक कुल चार करोड 14 लाख 61 हजार से अधिक कोविड जांच की जा चुकी हैं और संक्रमण की पुष्टि वाले रोगियों की संख्या औसतन साढे आठ प्रतिशत के स्तर पर रखने में भी सफलता मिली है।
देश में प्रति दस लाख आबादी पर रोजाना कराये जाने वाले परीक्षणों की औसत संख्या लगभग 545 के नये सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि महामारी के नमूनों के परीक्षण में यह नया कीर्तिमान जांच, निगरानी और उपचार की रणनीति पर कडाई से अमल करने से संभव हो पाया है।
इस साल जनवरी में देश की कोविड परीक्षण के लिए सिर्फ एक प्रयोगशाला थी जबकि आज इसके लिए 1583 प्रयोगशालाएं हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India