Monday , May 20 2024
Home / MainSlide / देशभर में अनलॉक-4 के दिशा-निर्देश आज से लागू

देशभर में अनलॉक-4 के दिशा-निर्देश आज से लागू

नई दिल्ली 01 सितम्बर।देशभर में अनलॉक-4 के दिशा-निर्देश आज से लागू हो गए हैं। ये निर्देश 30 सितम्‍बर तक लागू रहेंगे।

गृह मंत्रालय ने शनिवार को अनलॉक-4 के हिस्‍से के रूप में कोरोना निषिद्ध क्षेत्रों से बाहर अधिक गतिविधियां खोलने की अनुमति दी थी। दिशा-निर्देशों के अनुसार देशभर में सात सितम्बर से मैट्रो सेवाएं फिर से शुरू होंगी और स्‍कूल और कॉलेज 30 सितम्‍बर तक बंद रहेंगे। केन्‍द्र ने 21 सितम्बर से 100 लोगों तक की भागीदारी के साथ धार्मिक,राजनीतिक, सामाजिक और खेल संबंधी आयोजनों की भी मंजूरी दी थी।

सरकार की विशेष अनुमति को छोडकर अंतरराष्‍ट्रीय विमान यात्रा अभी स्‍थगित रहेगी। एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य में व्‍यक्तियों और सामान की आवाजाही पर भी कोई प्रतिबंध नहीं होगा।