Tuesday , December 3 2024
Home / MainSlide / भारत अपनी सीमाओं पर चाहता है शांति और स्थायित्व-जनरल रावत

भारत अपनी सीमाओं पर चाहता है शांति और स्थायित्व-जनरल रावत

नई दिल्ली 03 सितम्बर।प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि भारत अपनी सीमाओं पर शांति और स्थायित्‍व चाहता है।

जनरल रावत ने अमरीका भारत रणनीतिक साझेदारी फोरम में कहा कि चीन के उकसाने वाले प्रयासों के बावजूद भारत ने इन प्रयासों को रोकने और नियंत्रित करने के समुचित उपाय किए हैं।उन्होने कहा कि भारत और अमरीका ने बहुत से रक्षा समझौते किए हैं और निकट भविष्‍य में इस तरह के कई समझौते किए जा सकते हैं। उन्‍होंने आशा जतायी की कि दोनों देशों के बीच बेहतर रणनीतिक समन्वय स्‍थापित होगा।

जनरल रावत ने सशस्‍त्र सेनाओं से किसी भी तात्‍कालिक खतरे से निपटने के लिए मुस्‍तैद रहने और भविष्‍य को देखते हुए तैयार रहने को कहा। उन्‍होंने कहा कि देश की सीमा पर तैनात जवानों को कोविड संक्रमण से मुक्‍त रखने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाने चाहिए।