Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / केदारनाथ धाम के कपाट 16 नवम्बर को होंगे बन्द

केदारनाथ धाम के कपाट 16 नवम्बर को होंगे बन्द

देहरादून 25 अक्टूबर।उत्‍तराखंड में चार धाम यात्रा के चारों प्रमुख तीर्थस्‍थलों के कपाट बन्‍द करने की तिथियों की घोषणा आज विजयदशमी के अवसर पर कर दी गयी।

उत्‍तराखंड चार धाम देवास्‍थानम् प्रबंधन बोर्ड ने आज बताया कि इस साल बदरीनाथ मंदिर के कपाट 19 नवम्‍बर को बन्‍द होंगे। गंगोत्री धाम के कपाट दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा पर 15 नवम्‍बर तथा यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट भाईदूज को 16 नवम्‍बर को बन्‍द होंगे।

बोर्ड के अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी बी डी सिंह ने बताया कि तीर्थस्‍थलों के कपाट और बन्‍द करने की तिथियों की घोषणा ज्‍योतिषीय गणना के आधार पर की गयी है। यह गणना स्‍थानीय मंदिरों के प्रबंध संस्‍थानों और पुजारियों ने की है।इसके अलावा तुंगनाथ मंदिर के कपाट चार नवम्‍बर को बन्‍द होंगे।