Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कोविड से स्वस्थ होने की दर 93.68 प्रतिशत हुई

कोविड से स्वस्थ होने की दर 93.68 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली 23 नवम्बर।देश में 85 लाख से अधिक लोगों के ठीक होने के साथ ही स्‍वस्‍थ होने की दर 93.68 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अऩुसार अब तक 85 लाख 62 हजार रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं, जो संक्रमित लोगों की संख्‍या से लगभग बीस गुना अधिक है। पिछले 24 घंटे के दौरान 41 हजार से अधिक रोगी ठीक हुए और लगभग 44 हजार नये रोगियों की पुष्टि की गई है।

इस समय देश में संक्रमितों की संख्‍या पांच प्रतिशत से भी कम रह गई है। इस समय देश में चार लाख 43 हजार 486 लोगों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमितों की कुल संख्‍या का चार दशमलव आठ-पांच प्रतिशत है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि 26 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में संक्रमण के 20 हजार से भी कम मामले हैं। मृत्‍युदर में भी कमी आई है। मृत्‍यु दर 1.46 प्रतिशत रह गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 511 लोगों की मृत्‍यु हुई है।