Friday , May 17 2024
Home / MainSlide / कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर हुई 94.93 प्रतिशत

कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर हुई 94.93 प्रतिशत

नई दिल्ली 13 दिसम्बर।देश में कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 94.93 प्रतिशत हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज बताया कि पिछले 24 घंटे में 33 हजार से अधिक लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। इसके साथ ही ठीक होने वालों की कुल संख्‍या 93 लाख 57 हजार हो गई है। पिछले 24 घंटे में 30 हजार 254 नये रोगियों के सामने आने से संक्रमण के शिकार कुल लोगों की संख्या 98 लाख 57 हजार 29 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 391 लोगों की मौत हुई है।

देश में वर्तमान रोगियों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है और इस समय यह कुल संक्रमित मामलों के 3.62 प्रतिशत के स्तर पर बनी हुई है।पिछले 24 घंटों में भारत में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कहीं अधिक है। पिछले सात दिनों से भारत दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल है, जिनमें प्रति दस लाख जनसंख्या पर कोरोना मामलों की संख्या सबसे कम है। स्वस्थ हुए मामलों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर भी लगातार बढ़ रहा है और आज यह 90 लाख को पार कर गया है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में अब तक कुल 15 करोड़ 37 लाख 11 हजार आठ सौ 33 नमूनों की जांच की जा चुकी है। कल 10 लाख 14 हजार चार सौ 34 नमूनों की जांच की गई।