नई दिल्ली 28 दिसम्बर।केन्द्र सरकार ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों को बुधवार 30 दिसम्बर को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है ताकि इस मुद्दे पर जारी गतिरोध खत्म किया जा सके।
सरकार और किसानों के बीच गतिरोध दूर करने के लिए यह छठे दौर की बातचीत होगी। सरकार ने विरोध प्रदर्शन कर रहे 40 किसान संगठनों को पत्र लिखकर बातचीत के लिए बुलाया है।
इस बैठक में कृषि कानूनों के अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य और वायु गुणवत्ता तथा बिजली संबंधी कानूनों पर भी चर्चा होगी।