Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में कोविड से एक करोड़ दो लाख 28 हजार से अधिक लोग हुए स्वस्थ

देश में कोविड से एक करोड़ दो लाख 28 हजार से अधिक लोग हुए स्वस्थ

नई दिल्ली 19 जनवरी।देश में अब तक कोविड से एक करोड़ दो लाख 28 हजार से अधिक लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। इसके साथ ही स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर 96.66 प्रतिशत हो गई है।

पिछले 24 घंटों में कोविड के 10 हजार 64 नये मरीजों की पुष्‍ट‍ि हुई है। इस दौरान 17 हजार चार सौ से अधिक लोग संक्रमण से मुक्‍त हुए हैं। ठीक होने वालों की संख्‍या मौजूदा सक्रिय मामलों का 50 गुना से भी अधिक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या में कमी आई है और अब यह 1.44 प्रतिशत रह गई है। पिछले 24 घंटों में कोविड से 137 लोगों की मौत हुई है।