Friday , May 10 2024
Home / MainSlide / शाह ने किया आयुष्मान सी ए पी एफ योजना का शुभारंभ

शाह ने किया आयुष्मान सी ए पी एफ योजना का शुभारंभ

गुवाहाटी 23 जनवरी।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज करीब 28 लाख केंद्रीय सशस्‍त्र बलों के जवानों और उनके परिवारों के लिए आयुष्‍मान सी ए पी एफ योजना का शुभारंभ किया।

श्री शाह ने पराक्रम दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्‍होंने कहा कि पराक्रम दिवस पर केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों के लिए आयुष्‍मान भारत कार्यक्रम की शुरूआत करना एक बड़ा शुभ अवसर है। श्री शाह ने कहा कि केंद्र सरकार सुरक्षा बलों और उनके परिवार के कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध है इसी लिए सरकार ने उनके लिए आयुष्‍मान भारत सीएपीएफ योजना की शुरूआत की है।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब और ज़रूरतमंद लोगों के लिए कई कल्‍याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। उन्‍होंने कहा कि कैशलेस आयुष्‍मान भारत योजना ने लोगों की जि़ंदगी में बदलाव आया है।श्री शाह ने कहा कि ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं जिससे सुरक्षाबल कर्मी अपने परिवारों के साथ एक साल में कम से कम एक सौ दिन गुजार सकें। उन्‍होंने कहा कि गृह मंत्रालय सुरक्षाबलों की कार्य स्थिति बेहतर बनाने के उपाय कर रहा है।