नई दिल्ली 27 जनवरी।केन्द्र सरकार ने कहा है कि देशव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 20 लाख 29 हजार से अधिक लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं।
भारत ने कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में एक महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है। सरकार की समय रहते कार्रवाई और समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखने से कोरोना के दैनिक मामले लगातार घट रहे हैं। इससे कोरोना से हुई मौतों की संख्या में भी लगातार कमी आई है। कोरोना वायरस के सामने आने के आठ महीने बाद संक्रमण से प्रतिदिन की मृत्यु दर घटकर 120 से भी कम रह गई है।
इस बीच, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर ने कहा है कि कोविड-19 का टीका कोवैक्सीन ब्रिटेन में वायरस के नए रूप और भारत में फैल रहे वायरस से बचाने में समान रूप से प्रभावी है।कोवैक्सीन को भारत बायोटैक ने आईसीएमआर के सहयोग से विकसित किया है। ब्रिटेन में नोवेल कोरोना वायरस – सार्स-सीओवी-2 के रूप बदलने के बाद उसके सभी रूपों को पहली बार आईसीएमआर-एनआईवी में सफलतापूर्वक अलग किया गया और जांच में इसका उपयोग किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India