Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पूर्व विधायक अग्रवाल के निधन पर भूपेश एवं महंत ने किया शोक व्यक्त

पूर्व विधायक अग्रवाल के निधन पर भूपेश एवं महंत ने किया शोक व्यक्त

रायपुर 01 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने रायगढ़ के पूर्व विधायक और जनकर्म दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक रोशन लाल अग्रवाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया हैं।

श्री बघेल ने यहां जारी शोक संदेश में दिवंगत श्री अग्रवाल के परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

विधानसभा अध्यक्ष डा.महंत ने अपने संदेश में कहा कि श्री अग्रवाल मृदुभाषी, मिलनसार एवं अपने क्षेत्र की जनता के लिए सदैव समर्पित रहे, उन्होंने अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान हेतु सदैव सक्रिय होकर सदन में अपनी आवाज बुलंद की।डा.महंत ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।