रायपुर 04फरवरी।केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर को हवाई सेवा से जोड़ने की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए बिलासपुर से दिल्ली के लिए तत्काल एयर इंडिया की विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की हैं।
श्री पुरी ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आग्रह पर यह घोषणा की।श्री बघेल ने इस सिलसिले में श्री पुरी से नई दिल्ली के निर्माण भवन में मुलाकात की थी।श्री पुरी ने रायपुर में भी कार्गो हब की सुविधा के विकास के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चैयरमेन को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
श्री बघेल ने अम्बिकापुर एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ करने और जगदलपुर एयरपोर्ट से महानगरों हेतु विमान सेवा शुरू किए जाने के संबंध में भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की। इन मांगों पर भी केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।मुलाकात के दौरान श्री बघेल ने बिलासपुर हवाई अड्डे को हाल ही में 3 सी वीएफआर श्रेणी में अपग्रेड करने तथा तीन शहरों के लिए विमान सेवा को हरी झंडी देने पर आभार भी जताया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India