Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / तमिलनाडु में पटाखा बनाने की इकाई में हुई दुर्घटना में 15 लोगों की मौत

तमिलनाडु में पटाखा बनाने की इकाई में हुई दुर्घटना में 15 लोगों की मौत

चेन्नई 12 फरवरी।तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखा बनाने की फैक्ट्री में हुई बड़ी दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई और 36 घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना अच्‍चंकुलम गांव में आज दोपहर हुई।कुछ घायल करीब 80 प्रतिशत झुलस गए हैं।यह हादसा तब हुआ जब श्रमिक पटाखों की एक विशेष किस्म बनाने में लगे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की मंजूरी दी है। आग लगने के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की स्वीकृति दी गई है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।