Friday , September 19 2025

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति नियुक्त

रायपुर 22 फरवरी।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल एवं कुलाधिपति सुश्री अनुसुईया उइके ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के प्रो.अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर का कुलपति नियुक्त किया है।

श्री बाजपेयी की नियुक्ति छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (क्रमांक 22, सन 1973) की धारा 13 की उपधारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है।

श्री बाजपेयी का कार्यकाल, उपलब्धियां तथा सेवा शर्ते उक्त अधिनियम में वर्णित प्रावधान अनुसार होंगी।