Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सात राज्यों की अवैध रूप से लाई गई शराब छत्तीसगढ़ में बरामद

सात राज्यों की अवैध रूप से लाई गई शराब छत्तीसगढ़ में बरामद

रायपुर 24 फरवरी।छत्तीसगढ़ में सात राज्यों की शराब अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ी गई है।

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आज विधानसभा में भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि एक जनवरी 19 से 31 जनवरी 21 तक अवैध शराब के प्रदेश में 6560 अवैध शराब के प्रकरण दर्ज किए गए हैं।जप्त शराब की अनुमानित कीमत 5 करोड़ 71 लाख 63 हजार रुपये है।उन्होने बताया कि प्रदेश में मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र,चंडीगढ़, पंजाब अरुणाचल प्रदेश उड़ीसा तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, झारखंड, के शराब छत्तीसगढ़ के 308 स्थानों पर अवैध रूप से बेचते बरामद की गई हैं।

उन्होने बताया कि इस सिलसिले में अभी तक चार आबकारी उप निरीक्षकों को निलंबित किया गया है,जबकि एक जिला आबकारी अधिकारी को कारण बताओ पत्र जारी किए गए हैं।