नई दिल्ली 06 मार्च।उच्चतम न्यायालय में 15 मार्च से मुकदमों की सुनवाई प्रत्यक्ष और वर्चुअल दोनों तरीके से शुरू हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
न्यायालय ने कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए अदालतों में कामकाज के बारे में कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें बार एसोसिएशनों के सुझावों को भी शामिल किया गया है।
न्यायालय ने मामलों की सुनवाई प्रत्यक्ष और वर्चुअल तरीके से करने के लिए प्रायोगिक आधार पर एक पायलट योजना तैयार की है। इसके अनुसार मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को नियमित सुनवाई के लिए मुकदमों को सूचीबद्ध किया गया है।
मामलों की सुनवाई पक्षकारों की संख्या और न्यायालय में उपलब्ध कमरों के आधार पर प्रत्यक्ष तथा वर्चुअल दोनों तरीके से की जाएगी। हालांकि, इस दौरान सोमवार और शुक्रवार सहित दूसरे सभी दिनों में सूचीबद्ध अन्य मामलों की सुनवाई ऑनलाइन की जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India