Tuesday , March 21 2023
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर महज 0.32 प्रतिशत

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर महज 0.32 प्रतिशत

रायपुर. 09 अगस्त।छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर आज 0.32 प्रतिशत रही है।आज प्रदेश भर में हुए 27 हजार 20 सैंपलों की जांच में 90 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। आज कोरोना से कोई मृत्यु नही हुई है।

राज्य के नारायणपुर जिले  में 2.47 प्रतिशत पाजिविटी दर को छोड़कर शेष सभी जिलों में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे है। 27 जिलों में संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत से लेकर अधिकतम 0.88 प्रतिशत तक है।

प्रदेश के पांच जिलों बालोद , कोंडागांव, कबीरधाम,  गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सुकमा में 9 अगस्त को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं।