Friday , March 14 2025
Home / मनोरंजन / ‘झलक दिखला जा’ के लेटेस्ट एपिसोड में ऑन कैमरा इस एक्टर ने मांगी जाह्नवी कपूर से ‘किस’

‘झलक दिखला जा’ के लेटेस्ट एपिसोड में ऑन कैमरा इस एक्टर ने मांगी जाह्नवी कपूर से ‘किस’

झलक दिखला जा के सीजन 10 में अबतक जमकर एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है. झलक दिखला जा में कई सेलेब्स अपने डांस के हुनर से गजब का जलवा बिखेरते हुए दिखते हैं. ऐसे में शो पर चार चांद लग जाते हैं जब जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जैसी अदाकाराएं स्टेज पर दिखाई देती हैं. डांसिंग रिएलिटी शो झलक दिखला जा के लेटेस्ट एपिसोड में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor New Movie) अपनी फिल्म मिली के प्रमोशन के लिए पहुंचती हैं.
जाह्नवी कपूर से ऑन कैमरा इस एक्टर ने मांगी ‘किस’ झलक दिखला जा के लेटेस्ट एपिसोड में जाह्नवी कपूर से फैसल शेख ऑन कैमरा किस करने की डिमांड करते हुए नजर आते हैं. जी हां, झलक दिखला जा के सेट पर जाह्नवी कपूर की एक फिल्म का डायलॉग बोलते हुए फैसल शेख कहते हैं…’मुझे एक पप्पी चाहिए’. जिसपर जाह्नवी कहती हैं- ‘पप्पी…मतलब कुत्ते का छोटा बच्चा.’ फिर फैसल कहते हैं…’पप्पी मतलब किस.’
 
View this post on Instagram
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

डांसिंग शो के सेट पर फैसल शेख और जाह्नवी कपूर की डायलॉगबाजी से चिढ़ते हुए मनीष पॉल फैसल की शर्ट में बर्फ डाल देते हैं. मस्ती और मजाक को देखकर माधुरी दीक्षित और टेरेंस लुईस जमकर ठहाके लगाते हुए नजर आते हैं. बता दें झलक दिखला जा में करण जौहर, नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित बतौर जज हैं. वहीं मनीष पॉल शो में होस्ट की भूमिका निभाते हैं.