Thursday , December 26 2024
Home / छत्तीसगढ़ / रायपुर जिले में 12-14 वर्ष के बच्चों को 80 और 15-17 वर्ष में 83 फीसद को लगा कोरोना टीका

रायपुर जिले में 12-14 वर्ष के बच्चों को 80 और 15-17 वर्ष में 83 फीसद को लगा कोरोना टीका

कोरोना बचाव में रायपुर जिले ने 80 फीसद बच्चों का टीकाकरण पूरा कर लिया है। दो वर्ग में बच्चों को पहला टीका लगाने के लिए रायपुर स्वास्थ्य विभाग को सम्मानित किया गया है। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने रायपुर के साथ नारायणपुर और कोरिया को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में तीन जनवरी से 15 से 17 वर्ष और 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने का अभियान शुरू किया गया। राज्य में अब तक 12-14 वर्ष वाले बच्चों को 61 फीसद और 15-17 वर्ष के कुल लक्ष्य का 71 फीसद टीका लगा है। रायपुर जिले में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 80 फीसद और 15 से 17 वर्ष में 83 फीसद को टीका लगा है। स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों से लेकर हर घर दस्तक योजना के तहत बच्चों को वैक्सीन लगाई गई थी। रायपुर जिले में 12-14 आयु वर्ग के 1.17 लाख को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। इसमें 93 हजार से ज्यादा लोगों को पहला टीका और 39 हजार को बच्चों को दूसरा टीका लगाया जा चुका है। वहीं 15 से 17 वर्ष की श्रेणी में 1.45 लाख के लक्ष्य में 1.20 लाख से अधिक और 92 हजार बच्चों को दूसरा टीका लग चुका है।