चंडीगढ़ 27 नवम्बर।केन्द्र सरकार ने गुरूद्वारों और अन्य धार्मिक स्थानों में आपूर्ति किए जाने वाली वस्तुओं पर वस्तु और सेवा कर(जीएसटी) को समाप्त करने से इन्कार कर दिया है।
पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले चंडीगढ़ में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली और पंजाब से केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के समक्ष उठाएंगे।
गुरूद्वारों एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर लंगरों तथा अन्य आयोजनों पर भी जीएसटी लगाए जाने का काफी विरोध हो रहा है।इससे इन संस्थानों की व्यवस्था भी काफी प्रभावित हो रही है।