Friday , October 4 2024
Home / छत्तीसगढ़ / रेलवे ने 38 ट्रेनों को रद करने का लिया निर्णय, कई गाड़ियों के बदले रूट

रेलवे ने 38 ट्रेनों को रद करने का लिया निर्णय, कई गाड़ियों के बदले रूट

Train Cancellation List: कटनी व जबलपुर मार्ग में चलने वाली 44 ट्रेनें 16 सितंबर से तीन अक्टूबर तक प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने 38 ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया है। वहीं छह ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला किया है। इसमें प्रमुख रूप से नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, जबलपुर-अंबिकापुर, बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस, दुर्ग-कानपुर, दुर्ग-नवतनवा एवं रायपुर-लखनऊ गरीब रथ भी शामिल हैं।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के न्यू कटनी जंक्शन (सी) में दोहरीकरण व इलेक्ट्रानिक सिग्नलिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण 18 दिनों तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही ट्रेनों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आने का दावा किया जा रहा है। यात्रियों को होने वाली इस असुविधा को लेकर रेलवे ने पत्र जारी कर खेद भी प्रकट किया है। वहीं एक के बाद बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद होने को लेकर यात्रियों में भारी नाराजगी है। रद होने वाली ट्रेनें – 16 सितंबर से 03 अक्टूबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस – 16 सितंबर से 03 अक्टूबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस – 15 सितंबर से 02 अक्टूबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस – 16 सितंबर से 03 अक्टूबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस – 15 सितंबर से 03 अक्टूबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस – 16 सितंबर से 04 अक्टूबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस – 15 सितंबर से 02 अक्टूबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस – 16 सितंबर से 03 अक्टूबर 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस – 16 सितंबर से 03 अक्टूबर 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू स्पेशल – 16 सितंबर से 03 अक्टूबर 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल – 21 एवं 28 सितंबर को 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस – 22 एवं 29 सितंबर को 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस – 18 सितंबर से 02 अक्टूबर 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस – 19 सितंबर से 28 सितंबर 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस – 22 सितंबर से 29 सितंबर 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस – 17 सितंबर से 01 अक्टूबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस – 16 सितंबर से 30 सितंबर 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस – 16 सितंबर से 02 अक्टूबर 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद रहेगी – 19 सितंबर से 03 अक्टूबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस – 16 से 30 सितंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस – 16 सितंबर से 30 सितंबर 22867 दुर्ग-निामुद्दीन एक्सप्रेस – 17 सितंबर से 01अक्टूबर 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस – 21 एवं 28 सितंबर को 20847 दुर्ग-उदमपुर एक्सप्रेस – 22 एवं 29 सितंबर को 20848 उदमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस – 20 एवं 27 सितंबर को 04044 निामुद्दीन-अंबिकापुर स्पेशल – 22 एवं 29 सितंबर को 04043 अंबिकापुर-निामुद्दीन स्पेशल – 19 एवं 26 सितंबर को 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस – 20 एवं 27 सितंबर को 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस – 21 एवं 28 सितंबर को 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस – 22 एवं 29 सितंबर को 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस – 22 एवं 29 सितंबर को 22909 बलसाड-पूरी एक्सप्रेस – 25 सितंबर एवं 02 अक्टूबर को 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेस – 18 सितंबर से 02 अक्टूबर 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस – 19 सितंबर से 03 अक्टूबर 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस – 18 सितंबर से 02 अक्टूबर 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस – 21 सितंबर से 05 अक्टूबर 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस – 22 एवं 29 सितंबर को 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस – 24 सितंबर एवं 01 अक्टूबर को 18574 भगत की कोठी- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाड़ियां – 15 सितंबर से 02 अक्टूबर, तक बरौनी 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी-जबलपुर- कछपुरा जंक्शनक्शन-गोंदिया होकर चलेगी। – 16 सितंबर से 03 अक्टूबर, तक गोंदिया 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से गोंदिया-कछपुरा जंक्शनक्शन-जबलपुर- कटनी होकर चलेगी । – 17 सितंबर से 01 अक्टूबर, तक उदयपुर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी मुरवाड़ा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- चांडिल जंक्शनक्शन-टाटानगर होकर चलेगी । – 18 सितंबर से 02 अक्टूबर, तक शालीमार 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल जंक्शनक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन – प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी । – 17 सितंबर से 01 अक्टूबर, तक शालीमार 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल जंक्शनक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी । – 20 सितंबर से 04 अक्टूबर, तक भुज 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी मुरवाड़ा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- चांडिल जंक्शनक्शन-टाटानगर होकर चलेगी । संबलपुर मंडल में चार ट्रेन रद ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल के देवबहल-बरगढ़ रोड-बरपाली स्टेशनों के बीच कार्य के कारण चार ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। इनमें 23 सितंबर से एक अक्टूबर तक 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल, 22 सितंबर से 30 सितंबर तक 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी। वहीं 22 सितंबर से 30 सितंबर तक 08277 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर व 23 सितंबर से एक अक्टूबर तक 08278 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।