Friday , January 10 2025
Home / छत्तीसगढ़ / चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में CBI की टीम ने रायपुर से 2 आरोपितों को किया गिरफ्तार

चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में CBI की टीम ने रायपुर से 2 आरोपितों को किया गिरफ्तार

चाइल्ड पोर्नोग्राफी (बाल यौन शोषण सामग्री) मामले में सीबीआई की टीम ने राजधानी रायपुर से 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों के गिरफ्तार होने की पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन एसएसपी रायपुर ने पुष्टि करते हुए बताया है कि रायपुर के सरस्वती नगर थाना इलाके के कोटा से सीबीआई की टीम अपने साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर ले गयी है। बताया जा रहा है कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी की धाराओं में दिल्ली में दर्ज अपराध में रायपुर के सरस्वती नगर के कोटा इलाके से इन 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
चाइल्ड पोर्नोग्राफी सीबीआइ ने बड़ी कार्रवाई की बतादें कि आनलाइन डाउनलोड और शेयर करने वालों के खिलाफ सीबीआइ ने बड़ी कार्रवाई की है। इंटरपोल के मार्फत न्यूजीलैंड से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआइ ने आपरेशन “मेघ चक्र” चलाकर 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 59 स्थानों पर छापे मारकर तलाली ली। इस दौरान 50 लोगों के मोबाइल और लैपटाप की फारेंसिक जांच की गई, जिसमें कई में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के प्रसार करने के सुबूत मिले हैं। इस मामले में सीबीआइ ने दो एफआइआर दर्ज की है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पिछले दिनों सिगापुर स्थित इंटरपोल की विशेष इकाई क्राइम अगेंस्ट चिल्ड्रेन (सीएसी) ने सीबीआइ को भारत में कई लोगों द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी को डाउनलोड और शेयर किए जाने की जानकारी दी थी। इंटरपोल को यह जानकारी न्यूजीलैंड पुलिस की ओर से मिली थी। यह भी बताया गया था कि जांच एजेंसियों से बचने के लिए इस अपराध से जुड़े लोग क्लाउड आधारित स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं। दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश कई राज्यों में तलाशी आपरेशन “मेघ चक्र” के तहत सीबीआइ ने जिन स्थानों पर छापे मारे उनमें दिल्ली, हरियाणा में फतेहाबाद और फरीदाबाद, उत्तराखंड में देहरादून, झारखंड में रांची और धनबाद, उत्तर प्रदेश में हाथरस और महाराजगंज, बिहार में सिवान और भागलपुर, पंजाब में गुरुदासपुर और होशियारपुर और हिमाचल प्रदेश में मंडी शामिल है। छापे के दौरान 50 संदिग्धों के मोबाइल और लैपटाप के अलावा अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन उपकरणों की साइबर फारेंसिक टूल्स की मदद से तत्काल शुरुआती फारेंसिक जांच की गई। जिनमें कई में बड़ी संख्या में बाल यौन शोषण सामग्री मौजूद होने के संकेत मिले हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी सूचना नहीं है।