Friday , January 24 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़: दर्दनाक सड़क हादसे में तीन स्कूली छात्रों की मौत

छत्तीसगढ़: दर्दनाक सड़क हादसे में तीन स्कूली छात्रों की मौत

छत्तीसगढ़ में दुर्ग (Durg) के धमधा थाना क्षेत्र में बस और मोटर साइकिल में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे  में 3 स्कूली छात्रों की मौत हो गई है. तीनों मृतक 12वीं कक्षा के छात्र थे जो स्कूल से तिमाही परीक्षा देकर वापस घर जा रहे थे. इस दौरान दुर्ग-धमधा रोड पर तीनों स्कूली छात्रों को यात्री बस ने अपनी चपेट में ले लिया. इस सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही दो छात्रों की मौत हो गई जबकि एक छात्र ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पुलिस ने क्या बताया
धमधा थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि, धमधा के समीप नवागांव गांव मॉल के पास बस ने मोटर साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया. बस मोटर साइकिल को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. इस सड़क हादसे में देवरी गांव के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले तीनों छात्रों की मौत हो गई. कोमल साहू और चंद्रशेखर साहू की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दीपक साहू की इलाज के दौरान मौत हो गई