
अर्चना गौतम ने उड़ाया अब्दु का मजाक
दरअसल, सलमान खान ने 27 सितंबर को ही ऐलान कर दिया था कि सोशल मीडिया सेंसेशन अब्दु राजिक भी बिग बॉस 16 के घर में नजर आएंगे। 19 साल के राजिक देखने में काफी क्यूट हैं और उन्हें हिन्दी भी थोड़ी-थोड़ी आती है। अब्दु ने घर में सबसे दोस्ती करनी कोशिश की पर अर्चना गौतम उनकी हाइट को लेकर बाकी घरवालों के साथ उनका मजाक उड़ाती नजर आईं।सोशल मीडिया पर भड़के लोग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बिकिनी क्वीन अर्चना बोल रही हैं, अरे यह कौन है, ये कही अंधेरे में बॉल की तरह किसी के पैरों के नीचे ना आ जाए। इतना कहने के बाद वो हंसने लगीं और बाकी घरवाले भी उनका साथ दे रहे थे। पास ही बैठे अब्दु को हिन्दी नहीं आने के कारण यह सब समझ नहीं पाए।Too much hate for these shameless people. Reality dikhti hai. #ArchanaGautam#PriyankaChaharChaudhary #NimratKaurAhluwalia #AnkitGupta #GautamVig #BiggBoss #BiggBoss16GrandPremiere #biggboss16 #BB16 https://t.co/8ysvanAvDW
— Tubaa (@TubaaTweets) October 1, 2022
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India