रायपुर,08 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को चालू खरीफ विपणन वर्ष के लिए एक नवम्बर से समर्थन मूल्य पर शुरू होने वाली धान खरीद के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं।
श्री बघेल आज यहां आयोजित दो दिवसीय कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कानून-व्यवस्था समेत प्रदेश में धान खरीदी तैयारियों और विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की।
श्री बघेल ने धान खरीद को लेकर जिला स्तर पर तैयारियों पर जिला कलेक्टर से सीधी बात की। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि प्रदेश में नवम्बर से धान खरीद प्रारंभ होने वाली है, इस लिहाज से पूर्ण तैयारी रखें। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का लक्ष्य 1 करोड़ 10 लाख मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है।