कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए सोमवार को सुबह दस बजे से कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मतदान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित अन्य डेलीगेट्स मतदान किया
वोटिंग के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने गुप्त मतदान किया है। हर 5 साल में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होता है। गांधी परिवार का कद इतना बड़ा है कि कोई खड़ा नहीं होता था। इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा है, तो अन्य प्रत्याशी मतदान में खड़े हैं।
खड़गे के बयान पर कहा मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, गांधी परिवार में सोनिया गांधी, राहुल गांधी का अनुभव इतना बड़ा है। उनके परिवार का बलिदान देश के सामने है। उनसे सलाह लेकर काम करने में कोई दिक्कत किसी को नहीं है। उनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा।
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि 24 साल बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है। कांग्रेस के कार्यकर्ता और पीसीसी डेलिगेट्स में काफी उत्साह है। गुप्त मतदान है। मैं भी डेलिगेट्स के रूप में वोट डालने आया हूं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India