Monday , September 15 2025
Home / मनोरंजन / वरुण धवन और कृति सेनन की भेड़िया का ट्रेलर रिलीज

वरुण धवन और कृति सेनन की भेड़िया का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की मोस्ट अवेडिट फिल्मों में शुमार फिल्म भेड़िया का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया पर भेड़िया के ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है।  फिल्म में वरुण के साथ ही कृति सेनन (Kriti Sanon) और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) भी अहर किरदारों में हैं और भेड़िया, 25 नंवबर 2022 को रिलीज होगी

कैसा है ट्रेलर
भेड़िया के ट्रेलर में एक ओर जहां कॉमेडी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर फिल्म में एक्शन भी नजर आ रहे हैं। ट्रेलर से पता लग रहा है कि एक भेड़िए के काटने के बाद वरुण के किरदार में बदलाव आते हैं और भी ‘इच्छाधारी भेड़िया’ बन जाता है। ट्रेलर में कुछ बढ़िया एक्शन सीन्स और सॉन्ग्स की भी झलक दिखाई गई है। ‘जंगल में कांड हो गया’ नया पार्टी ट्रैक बन सकता है, जिसके बीट्स शानदार लग रहे हैं।

भेड़िया की टीम
याद दिला दें कि इससे पहले भेड़िया के टीजर को दर्शकों ने पसंद किया था। भेड़िया का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है, और इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं। भेड़िया के राइटर निरेन भट्ट हैं और म्यूजिक सचिन जिगर ने दिया है। फिल्म के गानों के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। टीजर देखकर लग रहा है कि फिल्म में कुछ अच्छे एक्शन सीक्वेंस हो सकते हैं, तो बता दें कि फिल्म के एक्शन डायरेक्टर डैरेल मैक्कलीन और रियाज- हबीब हैं। वहीं रैपर का क्रेडिट K4 Kekho को जाता है।

वरुण धवन के प्रोजेक्ट्स
बात वरुण धवन की अपकमिंग फिल्मों की करें तो उनकी लिस्ट में मिस्टर लेले, बवाल और भेड़िया शामिल हैं। भेड़िया में वरुण धवन के साथ कृति सेनन मुख्य किरदार में नजर आएंगी। फिल्म भेड़िया, वरुण की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक है, इसके कुछ पोस्टर और टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, वहीं वरुण धवन के फैन्स भी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटिड हैं। इसके अलावा बवाल में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।