Saturday , December 14 2024
Home / मनोरंजन / Bigg Boss 16 में सलमान ने लगाई साजिद को फटकार..

Bigg Boss 16 में सलमान ने लगाई साजिद को फटकार..

 

सलमान खान आज शनिवार का वार में साजिद खान की जमकर क्लास लगाने वाले हैं। शो का धमाकेदार प्रोमो देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं। उन्होंने साफ कहा कि साजिद को किसी भी हाल में शो से बाहर कर दो।

बिग बॉस 16 में सलमान खान काफी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। लगभग हर किसी की क्लास लगाने वाले सलमान के निशाने पर आ गए हैं साजिद खान। सलमान खान ने साजिद को हिप्पोक्रेट कहा है और कहा कि आप स्टैंड लेते हैं फिर मुकर जाते है। सोशल मीडिया यूजर्स इससे काफी खुश नजर आ रहे हैं उन्होंने अपील की है कि साजिद को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए।

सलमान ने लगाई साजिद को फटकार

कलर्स ने हाल ही में बिग बॉस 16 के शनिवार का वार का एक नया प्रोमो शेयर किया है। जिसमें सलमान खान, साजिद को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने फिल्म मेकर से पूछा कि ‘साजिद घर के अंदर क्या कर रहे हो?’ जिस पर साजिद खान कहने है कि, ‘ मैं सही समय आने पर अपने पत्ते खोलूंगा।’ इतना सुनकर सलमान भड़क जाते हैं।

यूजर्स बोले- बाहर निकालो इसे

सलमान खान ने जवाब में कहा कि ‘वक्त यहां पर मिलता नहीं है। ये आपको समझ नहीं आ रहा कि आप खुद को निकालने के लिए मौके दे रहे हैं। आप स्टैंड ले हो फिर स्टैंड बदल दे हो ऐसे में डबल स्टैंडर्ड वाले लग रहे हो। सलमान खान के इस एटिट्यूड से सोशल मीडिया यूजर्स काफी खुश हैं। उन्होंने अब कहना शुरू कर दिया है कि साजिद को शो

से बाहर कर दो।

 

मीटू का लगा आरोप

एक यूजर ने लिखा कि इसे नॉमिनेट तो करो हम ही निकाल देंगे इसे शो से बाहर। तो वहीं एक दूसरे ने लिखा कि इन्हें निकालों पहले शो से, ये क्या सिर्फ खाना खाने आए हैं। शो में साजिद का असली रूप तब देखने को मिला जब गौतम विग ने घर का सारा राशन कैप्टेंसी के लिए कुर्बान कर दिया था।

IFTDA ने किया प्रतिबंधित

बता दें कि साजिद खान पर 9 से ज्यादा एक्ट्रेसेस ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है। इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने साजिद पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया। दिल्ली के राष्ट्रीय महिला आयोग और कुछ अन्य संगठनों ने खान को प्रतियोगिता से हटाने की मांग की है।