Tuesday , September 17 2024
Home / मनोरंजन / जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं हंसिका मोटवानी लेकिन इससे पहले एक्ट्रेस के घर पर होगी खास पूजा..

जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं हंसिका मोटवानी लेकिन इससे पहले एक्ट्रेस के घर पर होगी खास पूजा..

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर लगातार चर्चा में है। रोजाना एक्ट्रेस की शादी को लेकर नए नए अपडेट सामने आ रहे हैं। बीते दिनों खबरे थी कि, हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर की जाएगी। वहीं इस शादी से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है।

शादी से पहले घर पर होगी स्पेशल पूजा

हंसिका मोटवानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। 4 दिसंबर को बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग सात फेरे लेंगी, लेकिन शादी से पहले एक्ट्रेस के घर पर खास पूजा होगी। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, हंसिका की शादी की शुरुआत माता की चौकी से होगी। ये पूजा अगले हफ्ते एक्ट्रेस के मुंबई वाले घर में होगी। इस पूजा के बाद मोटवानी परिवार और कथूरिया परिवार शादी के लिए जयपुर रवाना होगी।

देखें वेडिंग कार्ड की एक झलक

हाल ही में सोशल मीडिया पर इस कपल के वेडिंग कार्ड की एक झलक समाने आई थी। इस तस्वीर में एक फ्रेम नजर आ रहे है, जिसे फूलों से सजाया गया है। इसपर मैसेज भी लिखा, “सेव द डेट”।’
jagran

पेरिस में किया था एक्ट्रेस को प्रपोज

कुछ दिन पहले हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें साझा की थी, जिसमे उनके बॉयफ्रेंड सोहेल ने उन्हें पेरिस के एफिल टावर के सामने प्रपोज किया था। इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा था-‘अभी और हमेशा के लिए। बता दें कि हंसिका और सोहेल बिजनेस पार्टनर हैं। दोनों काफी समय से एक इवेंट कंपनी चला रहे हैं, जिसकी ओनर हंसिका हैं।
jagran