डिंपल का साथ देने पर अनुपमा को मिलेगी ऐसी सजा, जिसका खामियाजा भुगतेगा शाह और कपाड़िया परिवार
क्या अनुपमा ने डिंपल का साथ देकर गलत किया? क्या अब उसकी इस गलती का खामियाजा शाह और कपाड़िया परिवार को भुगतना होगा? अनुपमा के नहीं डरने और पीछे नहीं हटने पर अब वो गुंडे क्या करेंगे? इस तरह के ढेरों सवालों का जवाब अनुपमा के आज (27 नवंबर 2022) के एपिसोड में मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कि अनुपमा के रविवार के महाएपिसोड में आज क्या कुछ देखने को मिलेगा?
काव्या, किंजल, बरखा को मिलेगी धमकी
डिंपल को इस बात का पता चल चुका है कि उसका पति कायर है। जिस निर्मित में डिंपल की जान बसती थी, उसे उसने सबके सामने जलील किया और बावजूद इसके वो कायरों की तरह वहां से चला जाएगा। उधर किंजल के बाद काव्या और बरखा को भी वो कागज मिलेगा जिस पर लिखा होगा कि पीछे हट जाओ वरना बहुत पछताओगे। काव्या, किंजल और बरखा इस कागज को देखकर घबरा जाएंगी।
बनेगी समर और डिंपल की लव स्टोरी!
हालांकि बावजूद इसके वो नहीं चाहती हैं कि अनुपमा इन हालातों में डिंपल का साथ छोड़ दे। उधर निर्मित के जाते ही कहानी में समर की एंट्री होगी और वह पहली बार सपोर्ट के तौर पर डिंपल का हाथ थामेगा। माना जा रहा है कि अपकमिंग एपिसोड्स में समर और डिंपल की लव स्टोरी दिखाई जा सकती है। लेकिन इस बीच बा को उन चिट्ठियों के बारे में पता चल जाएगा जो शाह परिवार में लगभग सभी को मिली हैं।
अनुपमा की इज्जत पर हाथ डालेंगे गुंडे
बा कपाड़िया हाउस जाकर अनुपमा से डिंपल का साथ छोड़ देने और इस मामले को खत्म करने के लिए कहेगी। लेकिन अनुपमा के पीछे नहीं हटने का खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा। ऑफिस से लौटते वक्त सुनसान रास्ते में उसकी गाड़ी खराब हो जाएगी और वह ऑटो लेकर घर आ रही होगी जब डिंपल की इज्जत लूटने वाले लड़के उस पर हमला कर देंगे। वह उसकी साड़ी खींचेंगे और फिर भागते हुए अनुपमा सड़क पर गिर जाएगी। आगे क्या होगा यह देखना काफी दिलचस्प होगा।