Friday , January 10 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में महिला कमांडर समेत दो नक्सली मारे गए..

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में महिला कमांडर समेत दो नक्सली मारे गए..

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक महिला डीवीसी (DVC) कमांडर समेत दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ नेशनल पार्क एरिया के टेकामेटा इलाके में हुई है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त आपरेशन के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ चल रही है। महाराष्ट्र की सी- 60 कमांडो और बीजापुर के DRG की टीम ने संयुक्त आपरेशन चलाया था। बताया जा रहा है कि अब भी मुठभेड़ जारी है। मारे गए नक्सलियों के शव के साथ आटोमेटिक राइफल बरामद किया गया है। फिलहाल अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।