छत्तीसगढ़ केदंतेवाड़ा के पालनार क्षेत्र में ट्रैक्टर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मौके पर ही बाइक सवार जीजा और साले की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना कुआकोंडा थाना क्षेत्र के पालनार गांव के पास हुई। ट्रैक्टर में पत्थर लदा हुआ था जो पेंटा की तरफ जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही बाइक जिस पर सहदेव मुड़ामी व उसका जीजा अक्षय मंडावी सवार थे। बाइक और ट्रैक्टर के बीच सीधी टक्कर होने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

दरअसल, यह घटना मंगलवार शाम की है। दुर्घटना के बाद कुआकोंडा पुलिस के द्वारा मामला पंजीबद्ध कर ट्रैक्टर चालक गुड़िया ओयम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों वाहनों को जब्त कर शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
दिसंबर महीने में बढ़ी दुर्घटना
दिसंबर के महीने में लगातार दुर्घटना के मामले सामने आ रहें है,दुर्घटना की मुख्य वजह तेज रफ्तार मुख्य वजह बन रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India