मतांतरण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। सीएम बघेल ने कहा, कांग्रेस के पास सूची है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कितने चर्च बने भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में मतांतरण हुआ तभी चर्च बने। सभी सूची हैं हमारे पास। भारतीय जनता पार्टी अब लड़ नहीं पा रही है। उसके पास केवल दो ही मुद्दे बचे हैं धर्मांतरण और संप्रदायिकता। जिसमें बीजेपी की मास्टरी है, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी कोई भी षड्यंत्र कर ले सफल नहीं होंगे असफल ही होगा।
राम मंदिर को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, राम मंदिर न्यायालय के आदेश पर बना है, भारतीय जनता पार्टी ने नहीं बनाया है। उसमें ट्रस्ट बनाया गया संगठन बनाया गया है। राम वन गमन पथ पर्यटन बनाने की बात है तो कोर्ट ने छत्तीसगढ़ में कोई आदेश नहीं किया, हमने अपनी श्रद्धा से भव्य मंदिर बनाया और बना भी रहे हैं बहुत भव्य मूर्ति शिवरीनारायण में 35 फीट ऊंची राम की मूर्ति बना रहे हैं 51 फिट की चंदखुरी में राम का मंदिर स्थापित किया है जहाँ कौशल्या माता का मंदिर है लगातार हम काम कर रहे हैं हम वोट की राजनीति नहीं करते हैं बीजेपी वोट के लिए काम कर रहे हैं, हम आस्था के लिए काम करते हैं जो भगवान राम को पूजने की छत्तीसगढ़ में परंपरा है बनवासी राम के रूप में शबरी के राम के रूप, कौशल्या के राम शबरी के राम वनवासी राम और हमारे छत्तीसगढ़ के लिए भ