Thursday , January 9 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, छात्रावास में रहने वाले 14 छात्र संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, छात्रावास में रहने वाले 14 छात्र संक्रमित

भारत समेत छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। दक्षिण बस्तर के संवेदनशील इलाके के एक छात्रावास में रहने वाले चौदह छात्रों में कोरोना संक्रमण के लक्षण सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार, दक्षिण बस्तर के संवेदनशील इलाके में कोरोना के लगातार मामले सामने आते जा रहे हैं, जिसमें छात्रों से लेकर ग्रामीण भी शामिल हैं।
बीजापुर के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. विकास गवेल ने बताया कि पिछले पांच दिनों में 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसमें से छात्रावास के 14 छात्र शामिल हैं। गवेल ने बताया कि गंगालूर और बीजापुर इलाके में जांच के दौरान गुरुवार को 13 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। क्षेत्र में लगातार कोरोना की जांच की जा रही है। देश में कोविड केस 49 हजार के करीब देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 49 हजार के करीब हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 11,109 नए लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 49,622 हो गई है और संक्रमण दर 5.01 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 6456 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.70 प्रतिशत है। इसी अवधि में 2,21,725 कोविड टेस्ट किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 457 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।