नई दिल्ली 21 जनवरी।पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति के आयोग की सिफारिश को मंजूरी देने को तुगलकशाही करार दिया है।
श्री सिन्हा ने राष्ट्रपति के आयोग की सिफारिश को मंजूर किए जाने की खबरों के बाद ट्वीट कर कहा, ‘आप के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने का राष्ट्रपति का फैसला नैसर्गिक न्याय को पूर्ण रूप से निष्फल बनाना है.कोई सुनवाई नहीं, उच्च न्यायालय के आदेश का कोई इंतजार नहीं. यह बदतरीन किस्म की तुगलकशाही है.’।
श्री सिन्हा राष्ट्रपति के सिफारिश मंजूरी के बाद पहले बड़े नेता है जोकि आप के साथ खड़े हुए है।