बेंगलुरू 04 मई।कर्नाटक विधानसभा चुनावों में प्रचार चरम पर हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बेल्लारी और तुमकुरु में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने आज जेवारगी एवं कलबुर्गी जिले के अफजलपुर में जनसभा को संबोधित किया।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेलगावी जिले के निप्पानी में जनसभा को संबोधित किया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बेलगावी उत्तर, बेलगावी दक्षिण और बेलगावी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कीं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने हुबली में प्रचार किया। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रमुख मुद्दों को लेकर बेंगलुरु में मीडिया को संबोधित किया। राज्य कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया अपने निर्वाचन क्षेत्र वरुणा में प्रचार कर रहे हैं। जनता दल-एस प्रमुख एच. डी. देवेगौड़ा हासन जिले में प्रचार कर रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India