Monday , July 8 2024
Home / Uncategorized / गुजरात में आज पीएम मोदी ने पहली हैरिटेज ट्रेन हरी झंडी,खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान

गुजरात में आज पीएम मोदी ने पहली हैरिटेज ट्रेन हरी झंडी,खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान

पीएम मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले कहा कि यह एकता नगर की शोभा को बढ़ाएगा। इस ट्रेन में गौरवशाली विरासत की झलक है और फिर भी यह सबसे आधुनिक है, जिसे अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात की पहली हैरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें, तीन डिब्बों वाली यह ट्रेन एकता नगर या केवड़िया से अहमदाबाद के बीच चलेगी। इससे पर्यटकों को सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक आवागमन में सुविधा होगी।

पीएम मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले कहा कि यह एकता नगर की शोभा को बढ़ाएगा। इस ट्रेन में गौरवशाली विरासत की झलक है और फिर भी यह सबसे आधुनिक है, जिसे अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। इंजन का लुक भाप इंजन जैसा है। हालांकि, यह बिजली से चलेगा।

यह है खासियत

  1. हैरिटेज ट्रेन को एक इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा चलाया जाएगा। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि लोगों को भाप इंजन से चलने वाली रेलगाड़ियों की तरह ही अनुभव हो, जैसे कि शुरुआती दिनों में धुआं उड़ाती और सीटी बजाती ट्रेनों में लोग अनुभव किया करते थे।
  2. तीनों डिब्बों में 48-48 सीटें हैं और पर्यटक 28 सीटर एसी रेस्तरां डाइनिंग कार में डाइनिंग टेबल और दो सीटर कुशन वाले सोफे पर बैठ कर चाय और स्नैक्स का आनंद ले सकते हैं।
  3. सभी डिब्बों में सागौन की लकड़ी के इंटीरियर हैं, जिन्हें चेन्नई के पेरम्बूर स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में डिजाइन किया गया है।

रेलवे से जुड़ा खास इतिहास

वडोदरा में रेलवे की एक समृद्ध विरासत है, जिसमें रेल सेवाओं को चलाने का पहला प्रयास सन् 1862 में बड़ौदा राज्य के तत्कालीन शासक खांडेराव गायकवाड़ द्वारा किया गया था। इसके बाद डभोई और मियागम के बीच आठ मील के ट्रैक पर बैलों ने ट्रेनों को दौड़ाया। सन् 1880 तक मार्ग पर नियमित रूप से लोकोमोटिव का उपयोग किया गया था।

यह रहेगा ट्रेन के आवागमन का समय

ट्रेन अहमदाबाद से सुबह छह बजकर दस मिनट पर रवाना होगी और सुबह नौ बजकर पचास मिनट पर केवड़िया के रेलवे स्टेशन एकता नगर पहुंचेगी, जहां सरदार सरोवर बांध के जलाशय में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी है। वापसी में यह ट्रेन एकता नगर से रात आठ बजकर 23 मिनट पर रवाना होगी और आधी रात को पांच मिनट बाद अहमदाबाद पहुंचेगी।

वडोदरा के मंडल रेल प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन पांच नवंबर से चलेगी।

इतना होगा किराया

एक तरफ की यात्रा का किराया 885 रुपये होगा। एकता नगर और अहमदाबाद के बीच 182 किलोमीटर की यात्रा के दौरान ट्रेन का कोई ठहराव नहीं होगा।

केवड़िया में यह भी खास

दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के अलावा, केवड़िया में पर्यटकों के लिए जंगल सफारी, राफ्टिंग, भूलभुलैया, क्रूज, लाइट एंड साउंड शो, एक ग्लो गार्डन और नर्मदा आरती सहित कई आकर्षण करने वाली चीजें हैं।

नौ ट्रेनें चलती हैं…

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे की योजना विंध्याचल और सतपुड़ा पर्वतमाला में बसे इस शहर को देश के हर राज्य से जोड़ने की भी है ताकि देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी जा सके। वर्तमान में, दो मेमू ट्रेनों सहित नौ ट्रेनें एकता नगर और मुंबई, बड़ौदा, दिल्ली और चेन्नई के विभिन्न स्थानों के बीच चलती हैं।

इनका भी पीएम ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने नर्मदा आरती लाइव, कमलम पार्क, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के भीतर एक पैदल मार्ग, 30 नई ई-बसों, 210 ई-साइकिलों और कई गोल्फ कार्ट, एकता नगर में सिटी गैस वितरण नेटवर्क और केवड़िया में गुजरात राज्य सहकारी बैंक के ‘सहकार भवन’ का भी उद्घाटन किया। उन्होंने केवड़िया में ट्रॉमा सेंटर और सौर पैनल के साथ उप-जिला अस्पताल की आधारशिला भी रखी।