जिले में नव वर्ष पर किसी तरह की कोई बड़ी घटना दुर्घटना नहीं हुई इसके लिए कल एसपी ने जिलेवासियों को भी बधाई दी और कहा कि आने वाले समय में भी इसी तरह से सभी का सहयोग मिलता रहे ऐसी अपेक्षा की गई।
कोरबा में नववर्ष के स्वागत के लिए शहर के होटल बस्ती और कॉलोनी में अपने-अपने स्तर पर सभी ने 2024 का जश्न मनाया। शहर के टीपी नगर इलाके के होटल सब बुक रहा, शाम से ही युवा वर्ग में न्यूयॉर्क लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा था जैसे ही रात 12:00 उसके बाद शहर के अलग-अलग चौक चौराहा और इलाकों पर नव वर्ष की गूंजने लगी। सब लोग अपने-अपने तरह से इंजॉय करने लगे।
कोरबा एसपी जितेंद शुक्ला भी देर रात तक शहर के चौक चौराहो पर व्यवस्था देखने निकले हुए थे, जहां चौक चौराहा पर पुलिस तैनात की गई थी और उनसे जानकारी एकत्र कर रहे थे। जैसे ही रात के 12:00 बजे इस दौरान कोरबा एसपी ने पुराने बस स्टैंड में केक काटकर नववर्ष की बधाई दी। कोरबा एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि शांति व्यवस्था बनी रहे इसकी कामना करते हैं।
जिले में नव वर्ष पर किसी तरह की कोई बड़ी घटना दुर्घटना नहीं हुई इसके लिए कल एसपी ने जिलेवासियों को भी बधाई दी और कहा कि आने वाले समय में भी इसी तरह से सभी का सहयोग मिलता रहे ऐसी अपेक्षा की गई।