एक जनवरी को नये साल पर वह अपने दोस्तों को बधाई देने के लिए दादी से ग्रीटिंग कार्ड खरीदने की बात कही और रूपये की मांग कि, इसपर दादी ने रूपये नहीं होने की बात कहकर उसे पैसे नहीं दिये।
बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में नाबाललिग बच्चे को ग्रीटिंग कार्ड खरीदने के लिए पैसे नहीं मिले तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया की ग्राम चिल्हाटी में रहने वाला मनमोहन केवट रोजी मजदूरी करता है वह पत्नी को लेकर दुसरे राज्य कमाने गया हुआ है जिसका 11 साल का बेटा है जिसका नाम उमेश है जो गांव में ही अपनी दादी के साथ रहता है। एक जनवरी को नये साल पर वह अपने दोस्तों को बधाई देने के लिए दादी से ग्रीटिंग कार्ड खरीदने की बात कही और रूपये की मांग कि, इसपर दादी ने रूपये नहीं होने की बात कहकर उसे पैसे नहीं दिये।
दादी से पैसे नहीं मिलने से नाराज बच्चे ने घर के कमरे पर जाकर दरवाजा बंद कर लिया बहुत देर बाद दरवाजा नहीं खुला तो महिला ने आसपास के लोगों को इसकी सुचना दी। दरवाजा खुलवाने की कोशिश की दरवाजा नही खुलने पर पडोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो बच्चा फांसी के फंदे पर लटकते हुआ दिखा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और आगे की कार्रवाई में जुटी है।