रायपुर 10 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह कल समाज कल्याण विभाग की ओर से टोल-फ्री नम्बर 104 की विभिन्न सेवाओं का शुभारंभ करेंगे।
यह विशेष हेल्पलाइन दिव्यांगजनों, निराश्रितों और वृद्धजनों के लिए होगी। इस अवसर पर समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू भी उपस्थित रहेंगी।
विभाग के विशेष सचिव आर.प्रसन्ना ने बताया कि इस टोल-फ्री नम्बर पर समाज कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं की भी जानकारी मिलेगी।इसके साथ ही काउंसलिंग, स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी मिलेगी और दिव्यांगजनों से किसी भी प्रकार का दुर्व्यहार होने की शिकायत भी इस हेल्पलाइन में की जा सकेगी।समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में सुझाव भी इस नम्बर पर दिए जा सकेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India