
कटघोरा(कोरबा) 20मई। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान आज यहां आमसभा शुरू होने के पहले दंतेवाड़ा के चोलनार में हुई नक्सली घटना में शहीद छह जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
डा.सिंह के साथ आम सभा में उपस्थित लोगो ने भी खड़े होकर एक मिनट का मौन रखा और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।मुख्यमंत्री ने सभा में कहा कि नक्सलियों की कायराना हरकतों से छत्तीसगढ़ डरने वाला नहीं है, ऐसी घटनाओं से विकास रुकने वाला नहीं है।उन्होने कहा कि नक्सली घटना करने वालों को विकास अच्छा नहीं लगता। उन्हें सड़कों, पुल-पुलियों और स्कूलों का निर्माण अच्छा नहीं लगता।
मुख्यमंत्री की अपील पर हजारों की भीड़ ने एक मिनट तक मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने किरंदुल में हुए नक्सल हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि शासन द्वारा किया जा रहा विकास नक्सलियों को सहन नहीं हो रहा है, इसीलिए वे बौखलाकर कायराना हमले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जवान, नक्सलियों को लगातार चुनौती दे रहे हैं। हमारा विकास आगे बढ़कर रहेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India