चेन्नई 22 मई।तमिलनाडु में तूतीकोरिन ज़िले में स्थित स्टरलाइट फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।
पुलिस फायरिंग की यह घटना आज उस समय हुई जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए और धारा-144 का उल्लंघन किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस घटना में 65 प्रदर्शनकारी और 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
मुख्यमंत्री ई. के. पलानीसामी ने मृतकों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।उन्होंने कहा कि मृतक परिवार से एक सदस्य को उनकी शैक्षिक क्षमता के अनुरूप सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायलों को तीन-तीन लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग के गठन का भी आदेश दिया हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India